25 years of Babri Masjid demolition: 25 साल बाद बाबरी पर क्या कहता है देश का मुसलमान |वनइंडिया हिंदी

2017-12-06 1

Demolition of the Babri Masjid in Ayodhya today is completed in 25 years. On December 6, 1992, the Babri Masjid was demolished, whose trial is going on in the court today. This meeting has been decided by the Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal to celebrate Shaurya Divas, which means Vijay Day. At the same time, Muslim organizations have announced this day to commemorate Yom-e-Gum i.e. day of sadness. On this day Hindus had dropped the Babri Masjid. And gave birth to a very big controversy.On this issue we talked to the Muslims. Watch this video to know what muslims said.

अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने को आज 25 साल पूरे हो गए. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी, जिसका मुकदमा आज कोर्ट में चल रहा है। इस मौके को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य दिवस यानी विजय दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. वहीं, मुस्लिम संगठनों ने इस दिन को यौम-ए-गम यानी दुख का दिन के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. इस दिन हिंदुओं ने बाबरी मस्जिद को गिरा दिया था। और बहुत बड़े विवाद को जन्म दे दिया था। हम जाएगे मुसलमानों के बीच और उनसे पूछेंगे की 25 साल इस पूरे प्रकरण पर उनका क्या कहना हैं |